Corona Virus से क्या भारतीयों को BCG का टीका बचा रहा है? (BBC HINDI)
सोशल मीडिया में ये ख़बरें तैर रही हैं कि भारत में कोरोना से मरने वालों की तादाद इसलिए कम है क्योंकि यहां के लोगों को बचपन में बीसीजी के टीके लगते हैं. और जिन लोगों को बीसीजी वैक्सीन लगे हैं, उन पर कोरोना का असर नहीं होता. लेकिन क्या ये बात सच है कि जिन देशों में बीसीजी वैक्सीन लगते हैं, वहां कोरोना वायरस से कम मौतें हो रही हैं? अमरीका के साइंटिस्ट ने बीसीजी वैक्सीन को कोरोना वायरस से कम मामले देखने वाले देशों से जोड़ा है. बीसीजी का मतलब है बैसिलेस केलीमेटी ग्यूरेन, जो इंसानी शरीर को ट्यबूरक्लोसिस या टीबी से बचाता है. साइंटिस्ट का कहना है कि इटली, नीदरलैंड्स और अमरीका जैसे देश जहां बीसीजी वैक्सिनेशन को लेकर कोई यूनिवर्सल पॉलिसी नहीं है, वो उन देशों की तुलना में कोरोना वायरस की ज़्यादा मार झेल रहे हैं जहां कई साल से बीसीजी वैक्सीन लगाने की पॉलिसी है. इस बात में कितनी सच्चाई है?
वीडियो: श्रुति मेनन और देबलिन रॉय
#Corona #CoronaVirus #BCG #KimJong #NorthKorea #COVID19 #USA #India #NarendraModi #China #Wuhan #USA #India #Pakistan
Corona Virus से जुड़े और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें :
कोरोना वायरस से जुड़ी सारी प्रामाणिक ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें :
ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें-
बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-
फ़ेसबुक-
ट्विटर-
इंस्टाग्राम-
बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें-