Coronavirus India Update : भारत में Corona Virus के लगातार दूसरे दिन 83 हज़ार से ज़्यादा मामले
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 83,341 नए मामले सामने आए हैं. इसी दौरान देश भर में 1096 लोगों की मौत हुई है.इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 39 लाख 36 हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है. जबकि अब तक 68,472 लोगों की मौत हुई है.
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में एक्टिव कोविड-19 संक्रमितों की संख्या आठ लाख 31 हज़ार से ज़्यादा है. जबकि अब तक 30 लाख 37 हज़ार लोग संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं. दुनिया भर में कोरोना संक्रमण और कोरोना से होने वाली मौतों के लिहाज से भारत तीसरे पायदान पर है. अमरीका में 61 लाख 50 हज़ार से ज़्यादा संक्रमित हैं जबकि अब तक एक लाख 86 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. दूसरे पायदान पर ब्राज़ील है जहां 40 लाख से ज़्यादा लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि मरने वालों की संख्या एक लाख 25 हज़ार के क़रीब पहुंचने वाली है. गुरुवार को भी कोरोना संक्रमण के 83,883 नये मामले दर्ज किये गए हैं जिन्हें मिलाकर भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 38 लाख से अधिक हो गये हैं. बताया गया है कि एक दिन में कोरोना के नये मामले सामने आने का यह अब तक का सबसे बड़ा आँकड़ा है.
स्टोरी: टीम बीबीसी
आवाज़ः विशाल शुक्ला
#CoronaVirus #India #Covid19
Corona Virus से जुड़े और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें :
कोरोना वायरस से जुड़ी सारी प्रामाणिक ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें :
ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें-
बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-
फ़ेसबुक-
ट्विटर-
इंस्टाग्राम-
बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें-